फरीदाबाद, दिसम्बर 26 -- दिल्ली मेट्रो के प्रस्तावित एरोसिटी-तुगलकाबाद मेट्रो विस्तार से फरीदाबाद और आसपास के क्षेत्रों के यात्रियों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। बुधवार को केंद्रीय मंत्रीमंडल की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिली। मेट्रो विस्तार के बाद स्मार्ट सिटी वासियों का आईजीआई एयरपोर्ट तक पहुंचना न केवल आसान होगा, बल्कि यात्रियों का करीब आधे घंटे तक का समय भी बचेगा। खासकर उद्योगपतियों, कारोबारी वर्ग और नियमित हवाई यात्रा करने वालों लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी। नई दिल्ली में बुधवार को मेट्रो के चरण 5ए को लेकर बुधवार को बैठक आयोजित की गई थी। तीन अलग-अलग कॉरिडोर पर चर्चा हुई। इनकी कुल लंबाई 16 किलोमीटर होगी। इन कॉरिडोर पर 13 स्टेशन होंगे, जिसमें तुगलकाबाद-एरोसिटी मेट्रो स्टेशन भी प्रस्तावित है। परियोजना पर 12015 करोड़ खर्च किए जाए...