हाजीपुर, दिसम्बर 31 -- लालगंज। सं.सू. हरियाणा के फरीदाबाद में सरिया घुसने मृत 26 वर्षीय धीरज कुमार साह का शव मंगलवार को एंबुलेंस से उसके पैतृक गांव वैशाली थाना क्षेत्र के अमृतपुर आने पर कोहराम मच गया। फिर उसके शव को लालगंज नगर परिषद क्षेत्र के खत्री टोला वार्ड नंबर 07 स्थित घर भी लाया गया। मृतक का शव आते ही माता पिता, पत्नी, बच्चे, भाई अन्य परिजन शव से लिपटकर रोने लगे। पत्नी रह रह कर बेहोश हो जा रही थी। इस संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि धीरज एक सप्ताह पहले काम के तालाश में अपने रिश्तेदार चचेरा बहनोई अशोक साह के पास फिरोजाबाद गया था। वहां से शनिवार की सुबह करीब दस बजे अपने बहनोई अशोक साह के साथ काम करने ऑटो से बदरपुर बॉर्डर जा रहा था। रास्ते में ऑटो ने बैलगाड़ी में ठोकर मार दिया। बैलगाड़ी पर सरिया लदा था। जो बाए तरफ उसके सीना फेफड़ा...