फरीदाबाद, अगस्त 23 -- फरीदाबाद में एक युवक की लाठियों से जमकर पिटाई का मामला सामने आया है। युवक के साथ यह वारदात दोस्ती निभाने के चलते की गई। जानलेवा हमले का आरोप फ्रैक्चर गैंग पर लगा है, जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीन आरोपी फरार हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह वारदात डबुआ थाना क्षेत्र में 17 अगस्त की रात को हुई, जिसका वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर सामने आया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले में 19 अगस्त को आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली थी। घायल युवक की पहचान विनय पांडे के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि विनय के साथ मारपीट की यह घटना दोस्ती निभाने के चक्कर में हुई। दोपहर में आरोपियों ने विनय के दोस्त लक्की की पिटाई की थी, जिसके बाद वह अपने घायल दोस्त को लेकर अस्पताल पहुंचा था।...