फरीदाबाद, अगस्त 29 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। सेक्टर-12 में आयोजित गणेश उत्सव को देखकर गुरुवार देर रात घर लौट रहे तीन दोस्तों की गोंछी नाले में कार समेत डूबने से मौत हो गई। उनकी पहचान पवन मौर्या,गौरव रावत और अमित झा के रूप में हुई है। मुजेसर थाना की पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शाम तक पीड़ित परिवारों ने किसी के खिलाफ शिकायत नहीं है। जानकारी के अनुसार मूलरूप से बिहार के सीतामढ़ी स्थित गांव थुंबा निवासी अमित झा परिवार समेत संजय इंक्लेव में रहते थे। वह पलवल स्थित एक कंपनी में मैकेनिकल इंजीनियर थे। मूलरूप से यूपी के आगरा स्थित गांव किटावली निवासी पवन मौर्या संजय कॉलोनी में रहते थे और उनका हार्डवेयर का कारोबार था। जबकि मूलरूप से उत्तराखंड के पौरी गढ़वाल निवासी गौरव रावत जवाहर कॉलोनी रहते...