फरीदाबाद, जून 28 -- हरियाणा के फरीदाबाद में 14 साल की एक लड़की ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक लड़की का नाम सुरुचि चौधरी था, जो कि यहां के एक निजी स्कूल में पढ़ती थी। सुरुचि के परिवार ने इस घटना के लिए उसके स्कूल को दोषी ठहराया है और आरोप लगाया है कि स्कूल परीक्षाओं में खराब प्रदर्शन की वजह से उसे पढ़ाने वाले शिक्षकों द्वारा उसे प्रताड़ित किया जा रहा था, जिसके चलते वह काफी परेशान और मानसिक तनाव में थी। मृतक लड़की हरियाणा पुलिस की एक महिला सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) की बेटी थी और यहां एक निजी स्कूल में 10वीं कक्षा की छात्रा थी। उसकी मां शहर के पल्ला पुलिस स्टेशन में तैनात है। पुलिस के अनुसार, लड़की ने गुरुवार को स्कूल से लौटने के बाद अपने कमरे में फांसी लगा ली थी। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया। परिवार ने आरोप...