फरीदाबाद, दिसम्बर 17 -- Viral News: सरकारी स्कूल में एक टीचर द्वारा छात्र को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाई देता है कि कुछ बच्चों ने एक छात्र को पकड़ रखा है और मास्टर साहब बच्चे पर दनादन डंडे बरसा रहे हैं। वायरल वीडियो फरीदाबाद के सारण का बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद यूजर टीचर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहे हैं। हालांकि इस मामले में प्रधानाचार्य ने कहा है कि अभिभावक की शिकायत पर ही अध्यापक ने बच्चे की पिटाई की है।थाना प्रभारी पहुंचे स्कूल वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ा तो शिक्षा विभाग के अधिकारी और पुलिस हरकत में आ गई है। सारण थाना प्रभारी ने बुधवार सुबह स्कूल भी पहुंचे थे। पुलिस स्टेशन में अभिभावक और अध्यापक, पीड़ित छात्र तथा अन्य विद्यार्थियों को पूछताछ के लिए बुलाया ...