फरीदाबाद, अगस्त 19 -- फरीदाबाद में कॉलेज प्रोजेक्ट के लिए अपने मोबाइल फोन से तस्वीरें ले रहे दो कॉलेज छात्रों की ग्रामीणों ने पिटाई कर दी। ग्रामीणों को इस बात का शक था कि वे एक सुनसान सोसायटी की इमारत के ऊपर से ड्रोन के जरिये जासूसी कर रहे थे। इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने मंगलवार को बताया कि सोमवार रात फरीदाबाद की सेक्टर 78 स्थित त्रिवेणी सोसाइटी में खड़ी युवकों की स्कूटी में आग लगाने वाले 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों को शांत कराने की कोशिश कर रहे कुछ पुलिसकर्मियों पर भी कथित तौर पर हमला किया गया। कथित हमला कुछ पुलिसकर्मियों के सामने हुआ, जिन्हें ग्रामीणों ने इमारत से रोशनी चमकती देखकर बुलाया था। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि सेक्टर-78 स्थित त...