फरीदाबाद, जून 13 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। शहर में एक तरफ जहां भीषण गर्मी का कहर जारी है। घरों में एसी, कूलर, पंखों ने काम करना बंद कर दिए हैं। वहीं तापमान और बढ़ते बिजली लोड के चलते बिजली के ट्रांसफार्मर और बिजली की केबल भी फूंकने लगी है। एक सप्ताह के भीतर शहर में करीब 18 ट्रांसफार्मर फुंक गए और 10 स्थानों पर केबल जलने की घटनाएं सामने आई है। इसकी वजह से पेयजल संकट भी बढ़ता जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार मौजूदा समय में पूर्वी-उत्तरपूर्वी हवा चलने से हवा में नमीं की मात्रा अधिक रह रही है। ऐसे में लोगों को रात के समय उमसभरी गर्मी का अहसास हो रहा है। शुक्रवार को भी शहर में आमजनों को दिन में लू का सामना करना पड़ा। वहीं रात में उमसभरी गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को शहर में अधिकतम तापमान 41 डिग्री और रात ...