फरीदाबाद, जनवरी 22 -- मोबाइल फोन की एक ऑडियो रिकॉर्डिंग और फोन की अंतिम लोकेशन जैसे साक्ष्य साइको किलर को उम्रकैद की सजा दिलाने में अहम सबूत बने। दोषी ने छात्रा की नानी को फोन कर खुद छात्रा की हत्या करना कबूला था।नानी ने रिकॉर्ड की थी कॉल छात्रा की नानी ने अपने पड़ोसी की मदद लेकर इस फोन कॉल को रिकॉर्ड कर लिया था। इस कॉल रिकॉर्ड को पुलिस ने कब्जे में ले लिया था। वहीं पुलिस ने छात्राऔर दोषी के मोबाइल की कॉल डिटेल्स का रिकॉर्ड भी खंगाला था। छात्रा के मोबाइल पर अंतिम फोन भी दोषी का ही था। वहीं उसके और छात्रा के मोबाइल की अंतिम लोकेशन भी सेक्टर-16 की थी। अदालत में दोनों अहम सबूत उसे सजा दिलाने में निर्णायक रहे। इस मामले में कोई चश्मदीद गवाह नहीं था। फोन कॉल रिकॉर्डिंग, मोबाइल कॉल डिटेल्स और मोबाइल की अंतिम लोकेशन पुलिस की ओर से साक्ष्य के तौर प...