फरीदाबाद, अक्टूबर 31 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंत पर फरीदाबाद मंडल के तीनों जिलों में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। फरीदाबाद जिला स्तरीय कार्यक्रम सेक्टर-12 स्थित राज्य खेल परिसर में आयोजित की गई। दावा किया जा रहा है कि एक हजार से अधिक खिलाड़ियों एवं लोगों ने भाग लिया। विधायक मूलचंद शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन को रवाना किया। वहीं पलवल में होडल के विधायक हरेंद्र सिंह ने खिलाड़ियों के साथ दौड़ लगाई। इसके अलावा नूंह में पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में रन फॉर मैराथन हुई। इसमें पूर्व खेलमंत्री संजय सिंह ने रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाई। फरीदाबाद में खंड स्तर पर भी हुई रन फॉर यूनिटी फरीदाबाद में खंड स्तर पर भी रन फॉर यूनिटी आयोजित की गई। जिला स्तरीय कार्यक्रम में विधायकमूलचंद शर्मा ने कहा कि ...