फरीदाबाद, दिसम्बर 29 -- फरीदाबाद। हिसार में संपन्न हुई प्रथम सब जूनियर हरियाणा स्टेट टी-10 टेनिस बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप में फरीदाबाद की बालिका एवं बालक दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। प्रतियोगिता में हरियाणा भर से विभिन्न जिलों की टीमों ने भाग लिया, लेकिन फरीदाबाद की टीमों ने पूरे टूर्नामेंट में उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुकाबले तक अपना दबदबा बनाए रखा। बालिका वर्ग के फाइनल मुकाबले में फरीदाबाद की टीम ने मेजबान हिसार टीम को पराजित कर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। फरीदाबाद की खिलाड़ियों ने बेहतरीन बल्लेबाजी, सटीक गेंदबाजी और शानदार फील्डिंग के दम पर हिसार को शिकस्त दी और राज्य स्तरीय खिताब जीतकर जिले का नाम रोशन किया। मैच के उपरांत आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में खिलाड़ियों को ट्रॉफी एवं प्रदान प...