चंडीगढ़, दिसम्बर 15 -- 62 साल की लंबी कानूनी लड़ाई के बाद 80 साल के एक आदमी ने आखिरकार जमीन की लड़ाई जीत ली है। एक महत्वपूर्ण फैसले में पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट ने निर्देश दिया कि फरीदाबाद जिले में स्थित 5103 वर्ग फुट का भूखंड उसके असली वारिस को सौंप दिया जाए। टीओआई के अनुसार, आजादी के बाद के शुरुआती वर्षों से चले आ रहे संपत्ति विवाद का आखिरकार निपटारा हो गया है। पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट ने मूल आवंटी के परिवार के पक्ष में फैसला सुनाते हुए 62 साल पुरानी कानूनी लड़ाई का अंत कर दिया। एक महत्वपूर्ण फैसले में हाई कोर्ट ने निर्देश दिया कि फरीदाबाद जिले में 1960 के दशक में 14000 रुपए से कम में खरीदे गए 5103 वर्ग फुट के भूखंड को उसके असली वारिस को मूल कीमत के मात्र 25 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क पर सौंप दिया जाए। जमीन का वर्तमान बाजार मूल्य लगभग...