बरेली, सितम्बर 10 -- फरीदपुर। फरीदपुर में अंधाधुंध अघोषित बिजली कटौती से हाहाकार मचा हुआ है। उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप पर लोग अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। 24 घंटे में केवल 8 घंटे बिजली मिलने से लोगों में रोष व्याप्त है। बिजली की समस्याओं को साझा करने के लिए हेडिल नाम से व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है। व्हाट्सएप ग्रुप में फरीदपुर के एसडीओ और जेई के साथ सैकड़ों उपभोक्ता जुड़े हुए हैं। सोमवार रात 11:30 बजे अंधरपुरा से फरीदपुर बिजली घर आने वाली 33 केवीए की लाइन में खराबी आ गई। इसके बाद से पूरे इलाके में ब्लैक आउट हो गया। 3 घंटे बाद लाइन को ठीक करके बिजली सप्लाई चालू की गई। इसके बाद सुबह करीब चार बजे दोबारा बिजली सप्लाई ठप हो गई। लोगों ने ग्रुप पर बिजली बंद होने की जानकारी चाही। इसके बाद उन्हें पता चला की लाइन में फाल्ट आन...