बरेली, जनवरी 26 -- फरीदपुर के पूर्व विधायक श्याम बिहारी लाल के आकस्मिक निधन के बाद रिक्त सीट के लिए उप चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। रविवार को डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह ने परसाखेड़ा स्थित ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने एफएलसी हॉल, स्ट्रांग रूम की खिड़कियों की सुरक्षा संबंधी दिशा निर्देश जारी किए। उन्होंने आदेश दिया कि संपूर्ण वेयरहाउस की सुरक्षा में विशेष सतर्कता बरती जाए। उन्होंने सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी संतोष कुमार सिंह, ईवीएम प्रभारी व बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी पवन कुमार सिंह भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...