हरदोई, जनवरी 22 -- हरदोई। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक महिला कह रही है कि वह अपने पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र लेने सेक्रेटरी के पास गई थी। जहां पर उसके साथ अभद्रता की गई। गाली गलौज किया है। उसका यह भी कहना है कि अगर उसे न्याय नहीं मिला तो वह मुख्यमंत्री के पास जाएगी। वहां पर भी कोई सुनवाई नहीं हुई तो फिर आत्महत्या कर लेगी। इस तरह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि वायरल वीडियो की हिंदुस्तान अखबार पुष्टि नहीं करता है। विकास खण्ड माधौगंज के गांव करवा निवासी महिला मंजू उर्फ अंजली मंगलवार को पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने ब्लॉक मुख्यालय गई । जहां उसने ग्राम पंचायत अधिकारी पर गाली गलौज के साथ मारपीट करने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। इसकी शिकायत महिला ने थाने माधौगंज में की है। महिला ने खुद के साथ हुई वारदात ...