गंगापार, जनवरी 5 -- सुबह तहसील प्रांगण में उस समय हड़कंप मच गया जब तहसील क्षेत्र के एक गांव से पहुंचा फरियादी अपनी समस्या को लेकर एसडीएम सुरेन्द्र प्रताप यादव के सामने आत्मदाह की चेतावनी देने लगा। फरियादी ने तहसील के सामने लगाए गए संपूर्ण समाधान का बैनर भी फाड़ कर फेंक दिया। फरियादी की चीख पुकार सुन अधिवक्ताओं व फरियादियों की भीड़ जुट गई। लोगों ने आक्रोशित फरियादी को किसी तरह समझा बुझाकर घर भेजा। एसडीएम ने बताया कि उनके पास कोई व्यक्ति दोपहर बारह बजे के लगभग पहुंचा था, जो चकनाली या चकरोड की नाप करने की बात करते हुए आत्महत्या कर लेने की बात कर रहा था, जब तक मैंने उसकी समस्या जानने का प्रयास किया, वह वहां से कहीं चला गया। शनिवार को सार्वजनिक अवकाश होने की वजह से संपूर्ण समाधान का आयोजन नहीं हो सका था। इसका आयोजन सोमवार को रखा गया था। सुबह दस ...