आजमगढ़, जनवरी 14 -- आजमगढ़। मेहनाजपुर थाना की पुलिस ने फरार चल रहे हत्या आरोपी को गिरफ्तार किया है। 31 दिसंबर की रात में इटैली गांव के पास बाइक सवारो ने लाठी डंडा से मार कर युवक अखिलेश सोनकर निवासी दरियापुर नेवादा की हत्या कर दी थी। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है। थानाध्यक्ष मनीष पाल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आरोपी अम्बुज सिंह उर्फ लाला सिंह निवासी रोवापार थाना मेहनाजपुर को चिल्लूपुर मोड़ के पास से पकड़ा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...