सीतापुर, दिसम्बर 29 -- इमलिया सुल्तानपुर, संवाददाता। इमलिया सुल्तानपुर इलाके में रंजिश में की गई पिता- पुत्र की हत्या के मामले में फरार आरोपियों की तनाश में पुलिस की तीन टीमें लखीमपुर में दबिश दे रही हैं। वहीं, पुलिस की तीन टीमें सीातापुर व आसपास के इलाके में खोजबीन कर रही है। उधर, पिता-पुत्र की बेरहमी से की गई हत्या के बाद से फत्तेपुर मातिनपुर इलाके में तीन दिप बाद भी सन्नाटा पसरा है। गांव में अभी भी बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी तैनात हैं। एएसपी दक्षिणी दुर्गेश सिंह ने बताया कि हत्या कांड के मुख्य आरोपी इमलिया सुल्तानपुर के फत्तेपुर मातिनपुर निवासी अजयपाल उर्फ झगडू व उत्तम उर्फ तामू को गिरफ्तार कर जेल भेजा चुका है। वहीं हत्या में शामिल अन्य आरोप रणधीर उर्फ श्यामल, सौरभ उर्फ नंगा, शिवपूजन और अभय उर्फ रामनिवास फरार चल रहे हैं। जिनमें से कुछ...