आजमगढ़, जनवरी 24 -- शाहगढ़। सिधारी थाना की पुलिस ने काफी दिनों से फरार चल रहे वारंटी के गांव गेलवारा पहुंचकर शुक्रवार सुबह मुनादी कराई। आरोपी के घर पर नोटिस चस्पा की कार्रवाई की। गेलवारा गांव निवासी सतीशचंद पुत्र जयराम सिधारी थाने में दर्ज मुकदमे में वांछित है। कुछ माह पूर्व न्यायालय द्वारा उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ था। कोर्ट ने उसके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई का निर्देश दिया। कोर्ट के आदेश पर सिधारी थाना के सब इंस्पेक्टर मनीषमणि त्रिपाठी ने शुक्रवार को सुबह गेलवारा पहुंचकर वारंटी सतीश के घर नोटिस चस्पा किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...