गया, सितम्बर 23 -- रौशनगंज पुलिस ने थाना क्षेत्र के आंजन गांव से पूर्व के मामले में फरार चल रहे एक वारंटी को मंगलवार शाम गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार वारंटी आंजन गांव का रहने वाला प्रदीप भुइयां है। रौशनगंज के थानाध्यक्ष अनु राजा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोर्ट से निर्गत वारंट के आधार पर प्रदीप भुइयां को गिरफ्तार किया गया। साथ ही, मंगलवार शाम पचरुखिया गांव से शराब पीकर हंगामा करने वाले एक शराबी को गिरफ्तार कर थाना लाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...