मोतिहारी, दिसम्बर 22 -- मोतिहारी । जिन 100 अपराधियों पर इनाम की घोषणा की गई है। उसमें सबसे अधिक मेयर पति सह राजद प्रत्याशी देवा गुप्ता पर एक लाख रुपए इनाम की घोषणा की गई है। छतौनी थाना क्षेत्र के बढई टोला निवासी देवा गुप्ता पर हत्या के मामले में इनाम की घोषणा की गई है। उसपर जिले के विभिन्न जगहों पर 28 अपराधिक मामले दर्ज हैं। इसके अलावा शराब मामले में जुड़े राजेपुर थाना क्षेत्र के वाजितपुर निवासी राजेश राय पर 35 हजार रुपए इनाम की घोषणा की गई है। राजेश राय पर 22 मामले दर्ज हैं। शराब मामले में पिपराकोठी थाना क्षेत्र के सूरजपुर निवासी रंजीत गुप्ता पर 20 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है। उसपर 8 मामले दर्ज हैं। डकैती कांड के फरार अभियुक्त मुजफ्फरपुर जिला के मोतीपुर थाना क्षेत्र के बथना गांव निवासी इंदल भगत पर 20 हजार रुपए, भू-माफिया छतौनी था...