गोरखपुर, जून 10 -- गोरखपुर। खजनी क्षेत्र में व्यापारी पर हमले के मामले में आरोपित माफिया सुधीर सिंह की अग्रिम जमानत याचिका पर अब 16 जून को सुनवाई होगी। पहले 10 जून को सुनवाई होनी थी। सुधीर सिंह के अलावा एक और आरोपित हिमांचल सिंह ने भी अग्रिम जमानत के लिए याचिका दाखिल की है। जानकारी के मुताबिक 27 मई की रात बेलीपार के भौवापार निवासी अंकुर शाही पर एक दावत के दौरान माफिया सुधीर सिंह ने जानलेवा हमला कर दिया था। इस हमले की प्राथमिकी अगले दिन खजनी थाने में दर्ज कराई गई। तभी से सुधीर सिंह फरार चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...