रुद्रपुर, दिसम्बर 24 -- काशीपुर। भारी मात्रा में नशे के इंजेक्शन बरामदगी के मामले में फरार आरोपी ने कोतवाली में आत्मसमर्पण कर दिया l पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार का न्यायालय में पेश किया। बीते 15 दिसंबर की रात को पुलिस व एसओजी की टीम ने सेफ एक्सप्रेस ट्रांसपोर्ट दढ़ियाल रोड, निकट मारिया स्कूल, टांडा उज्जैन पर छापा मारा था। पुलिस ने रिपुल चौहान द्वारा जालंधर से 18 पेटी में मंगाए गए 43,950 नशे के इंजेक्शन बरामद किए थे। इस मामले में रिपुल चौहान निवासी ग्राम नजीमपुर, नजीबाबाद हाल कविनगर निवासी को पुलिस की तीन टीमें तलाश कर रही थीं। रिपुल ने बीते मंगलवार की देर शाम कोतवाली में समर्पण कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...