कानपुर, जनवरी 10 -- ------- कानपुर दक्षिण, संवाददाता। सचेंडी में किशोरी से गैंग रेप की घटना के बाद फरार दरोगा अमित मौर्य पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल ने शनिवार को इसकी औपचारिक घोषणा की। पुलिस की चार टीमें आरोपित की तलाश में खाक छान रही हैं। हालांकि उसका कुछ पता नहीं चल सका है। दरोगा की अंतिम लोकेशन प्रयागराज में मिली थी। जिसके बाद पुलिस की दो टीमें वहां डेरा डाले हैं। वहीं गोरखपुर उसका गृह जनपद होने के नाते वहां भी एक टीम तलाश कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, दरोगा के परिजनों से भी पुलिस ने संपर्क किया है। ताकि वह आत्मसमर्पण कर दे। पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल ने बताया कि घटना सामने आने के बाद यू-ट्यूबर शिवबरन सिंह यादव जेल जा चुका है। काली रंग की स्कॉर्पियो भी बरामद कर ली गई है। दरोगा अमित फरार है। उसकी ...