सोनभद्र, सितम्बर 15 -- शक्तिनगर। हिंदुस्तान संवाद। एनसीएल बीना खदान में शावेल मशीन से लगभग 378 लीटर डीजल चोरी के मामले मे शक्तिनगर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी हैँ। एनसीएल बीना परियोजना मे तैनात सुरक्षा निरीक्षक सुभाष कुमार नांगलकर की तहरीर पर हुई कार्रवाई में पुलिस चोरी में शामिल वाहन की वीडियों के आधार पर तलाश में लगी है। शनिवार को दी तहरीर में बताया है बीते 11 सितंबर की रात लगभग 10:45 बजे अज्ञात नंबर बोलेरो से दो व्यक्तियो द्वारा बीना प्रतिबंधित खदान मे आकर टाटा हिटैची एक्स 1900 (ईएक्ससी 2276 )से 378 लीटर डीजल चोरी कर फरार हों गए। घटना स्थल पर मौजूद एक कर्मी द्वारा वीडियो बनाकर सम्बंधित उच्चधिकारियों व सोशल मिडिया वाट्सअप ग्रुप मे शेयर किया था। सुरक्षा विभाग की टीम ने थाने मे तहरीर देकर कारवाई की ...