हापुड़, जनवरी 11 -- कोतवाली पुलिस ने गैंगस्टर में फरार आरोपी को उसके मकान से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करके उसको न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्योपाल सिंह ने बताया कि गांव सिखेड़ा निवासी विकास गैंगस्टर है। जिसके खिलाफ कोतवाली पिलखुवा, हापुड़ नगर और गढ़मुक्तेश्वर में चोरी, हत्या का प्रयास समेत अन्य धाराओं के दस मुकदमे दर्ज है। उन्होंने बताया कि शनिवार देर रात को सिखेड़ा चौकी प्रभारी राहुल सिसौदिया को सूचना मिली कि विकास अपने घर पर मौजूद है। इसके बाद उन्होंने सूचना के आधार पर टीम बुलाई और उसके मकान पर दबिश दी। जहां से विकास को गिरफ्तार कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...