कौशाम्बी, जून 12 -- विकास खंड कड़ा के लोंहदा गांव में हुई घटना के बाद ग्राम प्रधान भूप नारायण पाल पर प्रशासन अभी तक मेहरबान है। वांछित होने के बाद फरार ग्राम प्रधान को पुलिस ने 25 हजार का इनामिया घोषित कर दिया। इसके बाद से ग्रामसभा का काम पूरी तरह से ठप हो गया। मामले में प्रशासन द्वारा अभी तक पंचायती राज की धारा प्रयोग करते हुए उसे पदमुक्त क्यों नहीं किया गया। इससे प्रशासन की कार्यशैली पर सवालिया निशान लग रहा है। लोंहदा ग्रामसभा में बालिका के रेप की घटना के कथित आरोपी को जेल भेजने व पिता राम बाबू तिवारी की जहर से मौत होने व हाइवे जाम करते समय पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किये जाने के बाद पूरा प्रदेश हिल गया। मामले में एसपी ने सैनी इंस्पेक्टर व चौकी प्रभारी को निलम्बित करते हुए एसआईटी जांच गठित कर दिया। यहां तक कि सीओ सिराथू रहे अवधेश विश्वकर्मा ...