बाराबंकी, सितम्बर 19 -- जैदपुर। पांच दिन पहले दस किलो पोस्ते का छिलका बेचने वाले आरोपी की तलाश में पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। पांच दिन पहले पुलिस ने गश्त के दौरान बीबीपुर जाने वाले मार्ग पर कस्बे के शिवम सोनी की लग्जरी कार से दस किलो पास्ते का छिलका बरामद किया था। पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि उसे यह छिलका ग्राम फतुल्लापुर निवासी सचिन ने दिया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शिवम को जेल भेजा। पोस्ते का छिलका बेचने वाले सहयोगी की तलाश में पुलिस टीम बनाकर ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। कोतवाल संतोष सिंह ने बताया छिलका बेचने वाले आरोपी की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। जल्द ही उसे पकड़ कर जेल भेजा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...