रुडकी, जुलाई 13 -- पुलिस ने रविवार को एनडीपीएस के फरार आरोपी के घर पर कुर्की वारंट चस्पा किए। रविवार को पुलिस जनपद सहारनपुर से एनडीपीएस के मामले में फरार चल रहे दिलदार उर्फ दिलशाद निवासी खेडी शिकोहपुर के घर पर पहुंची। जहां उन्होंने गांव में बुनियादी कर फरार चल रहे आरोपी के घर पर कुर्की वारंट चस्पा किए। उप निरीक्षक विनय मोहन द्विवेदी ने बताया कि आरोपी पिछले काफी समय से कोर्ट से फरार चल रहा है। कई बार नोटिस देने के बाद भी आरोपी कोर्ट में पेश नहीं हो सका। पुलिस ने आरोपी के घर पर कुर्की वारंट चस्पा किए है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...