शामली, जून 11 -- थानाभवन क्षेत्र के गांव भनेड़ा उद्दा के पूर्व सैनिक देवेन्द्र सिंह के भाई पर जानलेवा हमले करने के मामले में पांचों आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं व पिछले करीब तीन महीने से बादस्तूर फरार चल रहे हैं। मामले में पुलिस द्वारा न्यायालय कैराना के आदेश पर नोटिस भी चस्पा किए गए थे। जिसके बाद आरोपी पक्ष जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचा परंतु यहां से भी जमानत याचिका खारिज कर दी गई यही नहीं आरोपियों को एक सप्ताह के भीतर सरेंडर होने के निर्देश दिए गए हैं। विदित हो कि थाना थानाभवन क्षेत्र के गांव भनेड़ा उद्दा में करीब तीन महीने पहले पूर्व सैनिक देवेन्द्र सिंह के छोटे भाई परमवीर सिंह पर 14 मार्च को गांव के पांच लोगों हिमांशु, दीपांशु, सीमांत, शिवकुमार और उदयसिंह ने जानलेवा हमला कर दिया था। जिसमें परमवीर गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसक...