देवघर, दिसम्बर 19 -- देवघर। कुंडा थाना क्षेत्र के कटिया गांव निवासी अभिषेक पांडेय ने बुधवार को एसपी सौरभ को आवेदन देकर फरार आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। आवेदन में बताया गया है कि दिनांक 16 दिसंबर को शाम लगभग 6:00 बजे गांव के ही एक कली मंदिर के पास बैठे थे। इसी दौरान दो बाइक पर सवार चार लोग आए और अभिषेक पांडेय के साथ मारपीट करने लगे। आरोप है कि घटना में शामिल दो व्यक्तियों ने पिस्तौल निकालकर उसका माथा पर सटा दिया और कहा कि गुरु गोविंद पांडेय का बेटा दीपक पांडेय कहां है। आरोपियों ने दीपक पांडेय के ठिकाने की सही जानकारी न देने पर जान से मारने की धमकी दी। बातचीत और तनाव के दौरान कुछ आवाजें सुनाई दी, जिससे गांव के लोग मौके पर पहुंचे। देखते ही देखते सभी आरोपी घटनास्थल से फरार हो गए। उन्होने घटना के तुरंत बाद कुंडा पुलिस को इसकी जान...