रांची, जनवरी 24 -- रातू, प्रतिनिधि। रातू थाना के फरार अभियुक्त मोरहाबादी अभिलाषा अपार्टमेंट रोड नंबर छह निवासी संतोष कुमार (पिता राम प्रकाश साहू) के घर शुक्रवार को आम इश्तेहार चिपकाया गया। थाना कांड के अनुसंधानकर्ता विशेश्वर कुमार ने सशस्त्र बलों के साथ मौके पर पहुंचकर ढोल बजाते हुए आम इश्तेहार लगाया। इश्तेहार के माध्यम से अभियुक्त को निर्देश दिया गया कि वह 5 फरवरी को न्यायालय में उपस्थित हो। पुलिस ने स्पष्ट किया कि निर्धारित तिथि पर हाजिर नहीं होने की स्थिति में अभियुक्त के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई से क्षेत्र में चर्चा का माहौल बना रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...