लातेहार, दिसम्बर 21 -- लातेहार,प्रतिनिधि। लातेहार थाना कांड संख्या 16/25 एवं कांड संख्या 264/23 के फरार प्राथमिकी अभियुक्तों के विरुद्ध न्यायालय के आदेश पर विधिवत कार्रवाई की गई। सोमवार को साक्षियों एवं अभियुक्तों के परिजनों की उपस्थिति में उनके आवास पर इश्तेहार का तमिला किया गया। कांड संख्या 16/25 के अभियुक्त शिव सिंह उर्फ शिवजी उर्फ शिवाजी उर्फ शिव सिंह, पिता कईला सिंह उर्फ कैला सिंह, साकिन गोदना रामदेव लोहरा उर्फ साधु उर्फ काका, पिता सुखलाल सिंह, साकिन बिनगड़ा तथा सुरेंद्र लोहरा उर्फ टाइगर जी, पिता स्व़ रामलाल लोहरा, साकिन मांजर (सभी थाना व जिला लातेहार) के विरुद्ध इश्तेहार चिपकाया गया। वहीं कांड संख्या 264/23 में अभियुक्त शिव सिंह एवं रामदेव लोहरा के घर भी इश्तेहार का तमिला किया गया। न्यायालय के आदेश से अभियुक्तों के परिजनों को निर्दे...