जमुई, सितम्बर 12 -- झाझा । निज संवाददाता वारंटियों की गिरफ्तारी में तेजी लाएं। फरार अपराधियों के खिलाफ न्यायालय से वारंट लेकर गिरफ्तारी व कुर्की आदि की कार्रवाई सुनिश्चित करें। जिले भर के पुलिस पदाधिकारियों व थानाध्यक्षों को उक्त निर्देश जमुई के पुलिस कप्तान विश्वजीत दयाल ने दिया है। एसपी ने अपने मातहतों को उक्त निर्देश गुरुवार को मासिक अपराध संगोष्ठी के दौरान दिया। बैठक के बाद एसपी ने मौके पर धमके झाझा व लक्ष्मीपुर के चंद आम फरियादियों की व्यथा व शिकायतें भी सुनीं तथा उनके समाधान को संबंधित थानाध्यक्षों को निर्देश भी दिए। अपराध संगोष्ठी का आयोजन झाझा थाना क्षेत्रांतर्गत स्थित नागी पक्षी आश्रयणी के परिसर में हुआ था। इस बार की क्राइम मीटिंग में आसन्न विधान सभा चुनाव के क्रम में पूर्व तैयारियों का मुद्दा विशेष रूप से छाया रहा। एसपी ने माह क...