सहरसा, जुलाई 8 -- सहरसा, नगर संवाददाता। सहरसा पुलिस द्वारा जिले के कुख्यात, वांछित फरार अपराधकर्मी की गिरफ्तारी के लिए पुरस्कार घोषित किया गया है।सहरसा एसपी हिमांशु ने बताया कि कुख्यात फरार अपराधी के संबंध में सूचना देने वाले अथवा गिरफ्तारी में सहयोग प्रदान करने वाले व्यक्ति, पुलिस कर्मी की व्यक्तिगत सूचना गुप्त रखते हुये पुरस्कृत किया जायेगा।अपराधियों के खिलाफ 15 हजार रुपया से लेकर 25 हजार रुपये तक का इनाम घोषित किया गया है। फरार 'वांछित दस अपराधियों के खिलाफ हत्या, लूट, पुलिस साथ मारपीट आदि जैसे मामले दर्ज हैं। बिहरा थाना क्षेत्र के मकुना निवासी लूट व हत्याकांड के अपराधी प्रवीण कुमार उर्फ कारी यादव के खिलाफ 25 हजार रुपये के इनाम घोषित किया गया है। उसके खिलाफ मधेपुरा जिला के गमहरिया सहित सहरसा जिले के बिहरा, सदर व नवहट्टा थाना मे मामला द...