नई दिल्ली, अक्टूबर 4 -- बॉलीवुड एक्टर-फिल्ममेकर फरहान अख्तर के ड्राइवर के खिलाफ पुलिस ने शिकायत दर्ज की है। नरेश सिंह नाम का यह शख्स फरहान अख्तर और उनकी मां हनी ईरानी का ड्राइवर होने के साथ-साथ एक बांद्रा लेक के नजदीक स्थित एक पेट्रोल पंप पर नौकरी भी करता था। करीब 35 वर्षीय नरेश ने हनी ईरानी की गाड़ी में फ्यूल भरवाने के लिए फरहान अख्तर का कार्ड पेट्रोल पंप पर स्वाइप किया, और बदले में यहीं पर काम करने वाले एक दूसरे कर्मचारी अरुण सिंह ने अपना कमीशन रखते हुए उसे पैसे दिए।दोस्त की मिलीभगत से यूं लगाया चूना दोनों की मिलीभगत से यह काम किया गया और इस तरह फरहान अख्तर और हनी ईरानी को कुल 12 लाख रुपये का चूना लगाया गया। फरहान अख्तर की मां ने 1 अक्टूबर को बांद्रा पुलिस स्टेशन में इस फर्जीवाड़े के बारे में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के मुताबिक हनी ईरान...