नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- फरहान अख्तर की फिल्म '120 बहादुर' का दमदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। ये फिल्म 1962 के भारत-चीन युद्ध में लड़े गए रेजांग ला की ऐतिहासिक लड़ाई पर आधारित है। इस लड़ाई में सिर्फ 120 भारतीय सैनिकों ने 3,000 से 5,000 चीनी सैनिकों का मुकाबला किया था। ट्रेलर की शुरुआत अमिताभ बच्चन की आवाज से होती है। वे भारत और चीन के पुराने रिश्तों, विश्वासघात और 1962 की जंग के दर्द को याद दिलाते हैं। इसके बाद फरहान अख्तर मेजर शैतान सिंह भाटी के किरदार में नजर आते हैं। वह अपनी टुकड़ी के 120 वीर जवानों को संबोधित करते हुए कहते हैं, "ये लड़ाई सिर्फ जमीन की नहीं, मातृभूमि की है।" Based on a true story that shaped our nation's history, 120 Bahadur - Trailer out now. Special thanks to Amitabh Bachchan Sir एक सच्ची कहानी पर आधारित,जिसने हमारे देश क...