नई दिल्ली, दिसम्बर 30 -- फरहाना भट्ट ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने हाल ही में दिए इंटरव्यू में बताया कि अमाल मलिक 'बिग बॉस 19' में जिस मिस्ट्री गर्ल की बातें किया करते थे उन्होंने उन्हें रिजेक्ट कर दिया है। वह लाइफ में मूवऑन कर गई हैं। फरहाना ने इसका कारण भी बताया। दिलचस्प बात ये है कि अमाल मलिक ने खुद फरहाना का ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर रिपोस्ट किया है।क्या बोलीं फरहाना? फरहाना ने बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मुझे जब पता चला तब मुझे झटका लगा। मैं श्योर थी कि वो अमाल के लिए इंतजार करेंगी, लेकिन वो मूवऑन कर गईं और क्यों.क्याेंकि कुछ लोग उसका नाम मेरे साथ और तान्या के साथ जोड़ रहे हैं? अमाल बहुत अच्छे इंसान हैं।''मुझे बहुत दुख हुआ' फरहाना ने आगे कहा, 'मैं उस लड़की से बस इतना कहना चाहूंगी कि अमाल बहुत अच्छे इंसान हैं। म...