भागलपुर, जनवरी 24 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। भागलपुर में जमीन, फ्लैट, गोदामों आदि की रजिस्ट्री फरवरी से महंगी हो जाएगी। जिला अवर निबंधक ने मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग (निबंधन) को भागलपुर जिले की शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के वर्तमान मार्केट वैल्यू रेट (एमवीआर) का प्रस्ताव विभाग को भेज दिया है। प्रस्ताव में शहरी क्षेत्र के लिए वर्तमान सर्किल रेट में 100 प्रतिशत यानी दोगुना और ग्रामीण क्षेत्र में 250-300 प्रतिशत यानी ढाई से तीन गुना बढ़ोतरी की अनुशंसा की गई है। शहरी क्षेत्र में करीब 10 साल बाद और ग्रामीण क्षेत्र में 13 साल बाद एमवीआर में बढ़ोतरी हो रही है। विभाग का मानना है कि पिछले एक दशक में संपत्ति की कीमतों में बढ़ोतरी काफी अधिक हुई है। इसलिए वर्तमान कीमत पर निबंधन से सरकार के राजस्व पर असर पर रहा है। बताया गया कि राज्य सरकार का ब...