रायबरेली, जनवरी 19 -- रायबरेली,संवाददाता। आगामी फरवरी माह से जिले में सौ दिवसीय सघन टीबी अभियान शुरू किया जाएगा। डॉ. रतनपाल सिंह सुमन महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को पत्र जारी कर आवश्यक निर्देश दिए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नवीन चन्द्रा ने बताया कि अभियान का उद्देश्य है कि जिले में छुपे हुए टीबी मरीजों की पहचान कर उन्हें इलाज मुहैया कराना। इससे टीबी मुक्त जनपद के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। उन्होने कहा कि अभियान को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। विभाग का प्रयास रहेगा कि अभियान के तहत स्वास्थ्य कर्मी हर गली मोहल्ले में जोखिम समूहों तक पहुंचे। महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य के निर्देश पर अभियान को जनभागीदारी के साथ संचालित किया जाएगा। यह अभियान केवल स्वास्थ्य विभाग तक सीमित नहीं रहेगा बल्कि इसमें जन...