मुजफ्फरपुर, जनवरी 13 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में स्नातक चौथे सेमेस्टर के छात्रों की इंटर्नशिप फरवरी में होगी। इंटर्नशिप और कक्षा में 75 प्रतिशत उपस्थिति को लेकर डीएसडब्ल्यू प्रो. आलोक प्रताप सिंह ने एकेडमिक काउंसिल सदस्य और अन्य अधिकारियों के साथ मंगलवार को बैठक की। बैठक में सीसीडीसी प्रो. टीके डे भी मौजूद रहे। डीएसडब्ल्यू ने कहा कि राजभवन के निर्देश के अनुसार सभी कक्षाओं में 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है। इसके लिए हमें रूपरेखा तय करनी होगी। सीसीडीसी ने कहा कि स्नातक सत्र 2023-27 के चौथे सेमेस्टर के छात्रों को फरवरी में इंटर्नशिप कराई जाएगी। इसके लिए सारी तैयारियां हो गई हैं। बैठक में विवि के आइक्यूएसी निदेशक प्रो. नवेदुल हक, एकेडमिक काउंसिल सदस्य चौधरी साकेत शामिल हुए। छात्रों को पेड इंटर्नशिप कराने के लिए भी बैठक मे...