एटा, जनवरी 22 -- राइट-टू-एजूकेशन योजना के सत्र 2026-27 में गरीब बच्चों को प्राइवेट स्कूल में प्री-प्राइमरी, प्राथमिक कक्षाओं में प्रवेश दिलाने की प्रक्रिया फरवरी से शुरू हो रही है। इसमें छात्र तीन चरणों में प्रवेश पाने के लिए आवेदन कर सकेंगे। तीन चरणों में प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों का सत्यापन कराने के बाद लाटरी प्रक्रिया के माध्यम से प्रवेश के लिए विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। राइट-टू-एजूकेशन योजना के तहत जनपद के प्राइवेट विद्यालयों में गरीब छात्र-छात्राओं के लिए 25 प्रतिशत सीट सुरक्षित रहती हैं। जिला समन्वयक सामुदायिह सहभागिता एवं समग्र शिक्षा आशीष गंगवार ने बताया कि निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिनियम के तहत अलाभित समूह एवं दुलर्भ वर्ग के बच्चों को आसपास के गैर सहायतित निजी मान्यता प्राप्त विद्यालयों में प्रवेश दिलाया जाना ह...