मुजफ्फरपुर, जनवरी 22 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं.। रेवा रोड हाइवे पर सदर थाना के फरदो गोला में गुरुवार की शाम चार घंटे तक यातायात पूरी तरह जाम रहा। सैकड़ों गाड़ियां जाम में फंसी रहीं। वाहनों की गडमढ कतार बढ़ती गई। पांच किलोमीटर में वाहनों की लाइन लग गई। जाम में फंसे लोग सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल करने लगे। शाम में सदर थाने की पुलिस ने यादवनगर मुहाने से लेकर फरदो गोला तक वाहनों की कतार सीधी कराई तब जाकर जाम में फंसी गाड़ियां रेंगनी शुरू हुई। इधर, मोतीझील में भी शाम में भयंकर जाम लगा। करीब दो घंटे तक स्थिति ऐसी रही कि पैदल राहगीर को भी निकलना मुश्किल हो गया। ट्रैफिक थाना की पुलिस सक्रिय हुई तो शाम सात बजे से जाम हल्का हुआ। शहर में कई प्रमुख मार्केट में जाम में लोग फंसते रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...