वाराणसी, दिसम्बर 18 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। बलूरघाट से बठिंडा जा रही फरक्का एक्सप्रेस के जनरल कोच से आरपीएफ, कैंट ने बुधवार को सात बच्चे बरामद किए। इनके साथ दो लोगों को पकड़ा गया है। दोनों के खिलाफ पुलिस के एएचटीयू थाने में बाल तस्करी का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरपीएफ के एएसआई शिवकुमार यादव, महिला कांस्टेबल सोनिया, सीआईबी के हेड कांस्टेबल राजीव सिंह और स्वयंसेवी संस्था की कार्यकर्ता चंदा गुप्ता फरक्का एक्सप्रेस में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन में चेकिंग करते आ रहे थे। इसी दौरान पीछे लगे जनरल कोच में सात बच्चे मिले। पूछताछ में पता चला कि इन्हें मजदूरी कराने के लिए खन्ना (पंजाब) ले जाया जा रहा था। पांच बच्चे शक्तिनगर (गोड्डा, झारखंड) निवासी मिथुन और दो बच्चे फरक्का (मुर्शिदाबाद, प.बंगाल) निवासी डालिम शेख के साथ थे।

हिंदी हिन्दुस्...