भागलपुर, सितम्बर 15 -- सुरक्षा नियंत्रण कक्ष सोनपुर से मिली सूचना पर हत्याकांड के आरोपी गौतम कुमार (23) पिता फंटूस यादव, घर गोसाईंदासपुर, वार्ड नंबर तीन, थाना नाथनगर, भागलपुर को नवगछिया जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पुलिस थाना टोहाना जिला फतेहाबाद राज्य हरियाणा हत्याकांड का वांछित है, गाड़ी संख्या 15910 डाउन से भागकर नवगछिया आ रहा था। जीआरपी थानाध्यक्ष अरुण कुमार चौधरी ने बताया कि सूचना के आलोक में 14 सितंबर को गाड़ी संख्या 15910 डाउन नवगछिया आगमन पर स्टेशन पर स्थापित सीसीटीवी से निगरानी एवं निरीक्षक प्रभारी नवगछिया के निर्देशन में उप निरीक्षक आर.के रजक, रेलवे सुरक्षा बल नवगछिया द्वारा भौतिक रूप से छानबीन व नजर रखी जा रही थी । प्लेटफॉर्म दो के साइड में देखा गया तो एक व्यक्ति अपने आप को छुपाते हुए तेज गति से पूर्व से पश्चिम दिशा की ओर ...