मुजफ्फरपुर, अगस्त 27 -- पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। फतेहाबाद गांव में दो सौ से अधिक मवेशी लंपी रोग से ग्रसित है। मवेशियों ने खाना-पीना छोड़ दिया है। पूर्व मुखिया सुनीता भारती की सूचना पर पशुपालन विभाग की टीम ने बुधवार को मवेशियों का इलाज किया तथा टीकाकरण अभियान चलाया। पशुपालक भूखलू महतो, भवेश राय, रामेश्वर राम, सत्येंद्र सिंह, दारोगा राय, मुसाफिर राय, चेतु राय, शंकर राय, राजेंद्र राय,वीरेंद्र राय, टुन्ना पांडेय, तारकेश्वर सिंह समेत अन्य लोगों के मेवशी रोग से ग्रसित है। भ्रमणशील पशु चिकित्सक पदाधिकारी डॉ. विजय कुमार ने बीमारी से बचाव की जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...