जामताड़ा, दिसम्बर 25 -- फतेहपुर व्यवसायियों में बालाजी ज्वैलर्स डकैती को लेकर आक्रोश फतेहपुर,प्रतिनिधि। जामताड़ा शहर के कायस्थपाड़ा स्थित बालाजी ज्वैलर्स में हुई सरेआम डकैती और गोलीकांड ने व्यवसायियों में गहरा आक्रोश और चिंता पैदा कर दी है। घटना के विरोध में फतेहपुर पंचायत परिसर के पुस्तकालय में व्यवसायियों की आपातकालीन बैठक बुलाई गई। बैठक में उपस्थित सभी व्यवसायियों और चैम्बर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने एकजुटता दिखाते हुए घटना की निंदा की। उन्होंने कहा कि दुकानदार पर हमला और पिस्तौल की नोंक पर लूट की यह घटना भयावह है और इससे व्यवसायी भयभीत हैं। कहा कि यदि जामताड़ा जिला संथाल परगना में बंद की सूचना मिलती है, तो वे इसे सफल बनाने के लिए पूरी एकजुटता के साथ खड़े रहेंगे। इस मौके पर अध्यक्ष अरविंद मंडल, उप सचिव गौतम मेहरिया, सुनिल मेहरिया, प्रभा दे...