फतेहपुर, जनवरी 16 -- फतेहपुर, संवाददाता। हसवा कस्बे में शुक्रवार को दिनदहाड़े दोहरे हत्याकांड से दहशत फैल गई। एक युवक ने अपनी भाभी व उसके प्रेमी की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। भाभी को बचाने आई बहन पर भी कई वार किए। बहन की हालत नाजुक होने पर कानपुर रेफर कर दिया गया, जहां उसकी हालत गंभीर है। वारदात को अंजाम देने के बाद युवक खून से सना चाकू लेकर पुलिस चौकी पहुंचा और घटना कबूल कर ली। उसने बताया कि भाभी व उसके दोस्त के बीच काफी दिनों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। हसवा कस्बे के चौधराना मोहल्ला निवासी दिलदार और 26 वर्षीय फैजान घर से क्रिकेट खेलने की बात कह कर निकले थे। दिलदार बहाने से फैजान को जंगल की ओर ले गया। मौका पाते ही उसने चाकू से फैजान का गला रेत दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद दिलदार खून सना चाकू लेकर घर पहुंचा और 30 वर्षीय अप...