फतेहपुर, जून 6 -- फतेहपुर, संवाददाता। कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर सदर कोतवाली के सनगांव मोड़ के पास शुक्रवार भोर पहर ओवरब्रिज के ऊपर बारात से वापस लौट रही बोलेरो गाड़ी को उल्टी दिशा से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। बोलेरो सवार दो सगे भाइयों समेत तीन की मौके पर मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए। कल्याणपुर थाना के ममरेशपुर से गुरुवार रात थरियांव के सुखपुर बारात गई थी। बारात में शामिल 38 वर्षीय उदयराज पुत्र रामनारायण, 50 वर्षीय राजेंद्र पुत्र शिव किशोर, 55 वर्षीय भूरा पुत्र शिव किशोर, 55 वर्षीय गुधुन पुत्र 35 वर्षीय मिल्कू, 10 वर्षीय गोपी चन्द्र पुत्र पुत्तन, 40 वर्षीय पुत्तन बारात से करीब दो बजे बोलेरो चालक बड़ौरी थाना कल्याणपुर निवासी मुनेश पटेल के साथ बारात से वापस लौटे। भोर पहर करीब तीन बजे सनगांव...