गया, जून 9 -- फतेहपुर प्रखंड मुख्यालय में सोमवार को बीएलओ के बीच मूल्यांकन परीक्षा आयोजित की गई। बीएलओ को प्रशिक्षण प्राप्ति के बाद दक्षता बढ़ाने के लिए यह मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन कराया गया। मूल्यांकन परीक्षा में बीएलओ के कर्तव्य, दायित्व, मतदाता सूची की शुद्धता एवं बीएलओ ऐप के व्यवहारिक उपयोग से संबंधित सवाल पूछे गए थे। इस मूल्यांकन परीक्षा में बोधगया विधानसभा क्षेत्र के फतेहपुर में 180 मतदान केंद्र के 180 बीएलओ शामिल हुए। बीडीओ शशि भूषण साहू ने बताया कि बीएलओ की दक्षता बढ़ाने के लिए उन्हें चरणबद्ध तरीके से प्रशिक्षित किया गया है। इसके बाद उनसे ऑनलाइन मूल्यांकन परीक्षा ली गई। इस परीक्षा में बीएलओ से 30 सवाल पूछे गए जिसे 30 मिनट में ऑनलाइन ऐप के माध्यम हल किया। उन्होंने बताया कि मूल्यांकन में खराब प्रदर्शन करने वाले बीएलओ को दोबारा परीक...